scorecardresearch
 

IIT JEE मेन 2017: फॉर्म भरने से पहले जरूर जानें ये 5 बातें

सीबीएसई ने जेईई मेन 2017 के फॉर्म जारी कर दिए हैं. जेईई मेन की वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन छात्रों को फॉर्म भरने से पहले ये 5 बातें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए.

Advertisement
X
एग्जाम 2 अप्रैल 2017 को होंगे
एग्जाम 2 अप्रैल 2017 को होंगे

Advertisement

सीबीएसई ने जेईई मेन 2017 के फॉर्म जारी कर दिए हैं. एग्जाम 2 अप्रैल 2017 को होंगे. जेईई मेन के जरिए ही छात्र आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी और दूसरे सेंट्रल टेक्निकल इंस्टीट्यूट में एडमिशन हासिल करते हैं. जेईई मेन की वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन छात्रों को फॉर्म भरने से पहले ये 5 बातें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए.

1. इस साल से JEE मेन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. जिन छात्रों के पास आधार कार्ड नहीं है , उन्हें अप्लाई करना होगा.

2. आधार नंबर नहीं रहने पर छात्रों को आधार enrollment ID अप्लीकेशन फॉर्म में देना होगा.

3. क्वालिफाई करने के लिए छात्रों को 12वीं में 75 फीसदी मार्क्स या फिर टॉप 20 परसेंटाइल में होना होगा. SC/ST छात्रों के लिए 65 फीसदी मार्क्स जरूरी है.

Advertisement

4. जेईई मेन की रैंकिंग में 12वीं के मार्क्स का वेटेज शामिल नहीं होगा.

5. जेईई एडवांस्ड 2017 का आयोजन आईआईटी मद्रास कर रहा है. एग्जाम 21 मई को होगा.

जरूरी डेट: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 1 दिसंबर 2016- 2 जनवरी 2017 तक
फीस जमा करने का समय: 3 जनवरी 2017 तक
जेईई मेन एग्जाम: 2 अप्रैल

कैसे करें अप्लाई:
jeemain.nic.in पर लॉग ऑन करें
अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
इन्फॉर्मेशन बुलेटिन डाउनलोड कर पढ़ें
स्कैन डॉक्युमेंट, आधार कार्ड नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर तैयार रखकर अप्लाई करें

Advertisement
Advertisement