फ्लिपकार्ट कारोबार में भारी बढ़ोतरी के मद्देनजर इस साल सहायक और प्रौद्योगिकी परिचालन के विस्तार के लिए 12,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी. ऑनलाइन कारोबार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, फ्लिपकार्ट ने देश भर में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है. इंटरनेट उपयोक्ताओं के लिहाज से भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा देश है.
फ्लिपकार्ट के मुख्य लोग अधिकारी (सीपीओ) मेकिन माहेश्वरी ने प्रेट्र से कहा, ‘कारोबार बढ़ने के कारण हम बड़े स्तर पर नियुक्ति करना चाहते हैं. हम अपने कर्मचारियों की संख्या 13,000 से बढ़ाकर 25,000 करना चाहते हैं.’
उन्होंने कहा कि कंपनी सभी स्तरों और खंडों में नियुक्ति करेगी और इसमें शीर्ष नेतृत्व एवं प्रौद्योगिकी संबंधी नियुक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी.
माहेश्वरी ने कहा, ‘सिर्फ इंजीनियरिंग खंड में ही हमने 2014 के अंत तक 1,200 लोगों को नियुक्त करने की योजना बनाई है.’ विस्तार कार्यक्रम के तहत बेंगलूरु की यह कंपनी इस साल की समाप्ति से पहले अपने विक्रेता केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 12,000 करेगा जो 30 शहरों में फैले होंगे.