फोर्ब्स द्वारा जारी वार्षिक सूची के अनुसार ये हैं दुनिया की दस सबसे अमीर महिलाएं:
ये हैं दुनिया के दस सबसे दौलतमंद लोग
1. क्रिस्टी वॉल्टन: अमेरिका की रहने वाली क्रिस्टी वॉल्टन फोर्ब्स की दुनिया में सबसे अमीर महिला की लिस्ट में टॉप पर हैं. फोर्ब्स के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 41.7 अरब डॉलर है.
2. लिलियन बेटेनकोर्ट: फ्रांस की रहने वालीं लिलियन बेटेनकोर्ट दुनिया में दूसरे नंबर की सबसे अमीर महिला हैं. फोर्ब्स के मुताबिक इनकी संपत्ति 40.7 अरब डॉलर है. लिलियन ने 14 साल की उम्र में अपने पिता के व्यवसाय में जुड़ गई थी.
3. एलिस वॉल्टन: वाल मार्ट के फाउंडर की बेटी एलिस वॉल्टन फोर्ब्स की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. फोर्ब्स के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 39.4 अरब डॉलर है.
4. जैक्लिन मार्स: जैक्लिन मार्स दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, इनकी कुल संपत्ति 26.6 अरब डॉलर है.
5. मारिया फ्रान्का फिसेलो: इटली की रहने वालीं मारिया फिसेलो का पांचवें नंबर पर है. फोर्ब्स के मुताबिक, मारिया फ़्रन्का फिसेलो की कुल संपत्ति 23.4 अरब डॉलर है.
6. लॉरेन पॉवेल जॉब्स: एप्पल कंपनी के को- फाउंडर स्टीव जॉब्स पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स दुनिया की छठी सबसे अमीर महिला हैं. इनकी कुल संपत्ति 19.5 अरब डॉलर है.
7. ऐनी कॉक्स चैंबर्स: ऐनी कॉक्स चैंबर्स दुनिया की सातवीं सबसे अमीर महिला हैं. इनकी कुल संपत्ति 17 अरब डॉलर है.
8. सुसैन कल्टटैन: सुसैन कल्टटैन दुनिया का आठवीं और जर्मनी की सबसे अमीर महिला हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, सुसैन कल्टटैन की कुल संपत्ति 16.8 अरब डॉलर है.
9. जोहन्ना क्वांडट: जोहन्ना क्वांडट दुनिया की नौवीं सबसे अमीर महिला हैं. फोर्ब्स ने इनकी संपत्ति 13.9 अरब डॉलर आंकी है.
10. आइरिस फोंटबोना: चिली की आइरिस फोंटबोना दुनिया की दसवीं सबसे अमीर महिला हैं. इनकी कुल संपत्ति 13.5 अरब डॉलर है.