फोर्ड मोटर कंपनी ने कहा है कि वह मिशीगन असेंबली संयंत्र में 700 श्रमिकों को हटा रही है क्योंकि उसकी छोटी व हाइब्रिड कारों की ब्रिकी में गिरावट आई है.
कंपनी की प्रवक्ता क्रिस्टिना एडामस्की ने कहा कि 22 जून से इस कारखाने में तीन के बजाय दो ही शिफ्ट होंगी.
इस कारखाने में फोर्ड फोक्स व सी मैक्स हाइब्रिड वाहन बनते हैं और 2012 से इसमें तीन शिफ्ट्स में काम हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी वाहन उद्योग के फिर से पटरी पर आने की सराहना करते हुए जनवरी में राष्ट्रपति ओबामा जिन कारखानों में गए थे उनमें एक यह भी है.