scorecardresearch
 

तिब्बती चिकित्सा में विदेशी छात्रों को प्रवेश देगा चीन

तिब्बती चिकित्सा में मास्टर की डिग्री हासिल करने वालों के लिए खुशखबरी है. ऐसे स्टूडेंट्स को चीन की यूनिवर्सिटीज में प्रवेश मिल सकेगा.

Advertisement
X
Tibetan Medicine
Tibetan Medicine

Advertisement

उत्तर-पश्चिमी चीन के किंघई प्रांत का एक विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को तिब्बती चिकित्सा में मास्टर डिग्री की उपाधि देने पर विचार कर रहा है.

तिब्बत मेडिकल कॉलेज ऑफ किंघई यूनिवर्सिटी ने कहा कि उसने इस विंटर सेशन में पांच विदेशी छात्रों को नामांकन देने की योजना बनाई है. पीजी प्रोग्राम तीन वर्ष का होगा, जिसे अंग्रेजी व तिब्बती दोनों ही भाषाओं में पढ़ाया जाएगा.

1987 में स्थापित यह कॉलेज तिब्बती चिकित्सा शिक्षा के लिए दो उच्च शिक्षण संस्थानों में से एक है, जबकि दूसरा तिब्बत में है. कॉलेज के अध्यक्ष एत्सोचैम ने कहा कि स्कूल का साल 2007 से ही अमेरिका, रूस, दक्षिण कोरिया तथा जापान के विश्वविद्यालयों के साथ छात्रों के आदान-प्रदान का करार है. अब तक 100 विदेशी छात्र तिब्बती चिकित्सा में अल्पकालीन प्रशिक्षण ले चुके हैं.

Advertisement
Advertisement