उत्तर प्रदेश में फॉरेस्ट गार्डों की भर्ती जल्द की जाएगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने फॉरेस्ट गार्ड नियमावली में संशोधन करने का फैसला किया है. फॉरेस्ट गार्डों की भर्ती राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कराएगा.
परिवहन विभाग में भर्ती
प्राइवेट नौकरी के लिए पढ़ें
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कैबिनेट की बैठक में फॉरेस्ट गार्ड नियमावली-2015 में संशोधन को मंजूरी दे दी. जिसके बाद अब प्रदेश में फॉरेस्ट गार्डों को भर्ती किया जाएगा.
फॉरेस्ट गार्डों की शैक्षिक योग्यता में भी बदलाव किया गया है. नियमावली में संशोधन होने से फॉरेस्ट गार्डों को काफी सुविधाएं भी मिलेंगी. इसके अलावा जहां इस भर्ती के पहले हाईस्कूल पास आवेदन कर सकते थे, वहीं अब बारहवीं पास ही आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू भी लिया जाएगा.
सरकारी स्कूल में टीचर्स की भर्ती
वन रक्षकों को पुलिस कांस्टेबल के समान ही सैलरी और अन्य सुविधाएं मिलेंगी.