scorecardresearch
 

चीन में खुलेंगे 700 नए स्‍कूल

चाइना कंफ्यूशियस फाउंडेशन (सीएफसी) इस साल अपने देश में 700 नए स्कूल खोलने की योजना बना रहा है. कंफ्यूशियस स्कूल की स्थापना 2014 में शानदोंग की प्रांतीय राजधानी जीनान में हुई थी. 

Advertisement
X
china school
china school

Advertisement

चाइना कंफ्यूशियस फाउंडेशन (सीएफसी) ने 2016 में अपने देश में 700 नए कंफ्यूशियस स्कूल खोलने का लक्ष्य रखा है. इसके बाद चीन में कंफ्यूशियस स्कूलों की कुल संख्या 1,000 हो जाएगी.

सीएफसी चीन के महान समाज सुधारक कंफ्यूशियस की जन्मस्थली शानदोंग में स्थित एक संस्था है. इसकी ओर से पहले कंफ्यूशियस स्कूल की स्थापना 2014 में शानदोंग की प्रांतीय राजधानी जीनान में की गई थी. ये स्कूल कंफ्यूशियस के परोपकार, ईमानदारी व लगन जैसे आदर्शो का प्रचार करते हैं.

सीएफसी के महासचिव वांग डाकियान ने कहा कि वह इन 700 नए स्कूलों की स्थापना में आम लोगों की मदद लेंगे. चाइना कंफ्यूशियस फाउंडेशन पहले भी प्रवासी कामगारों के लिए ऐसे स्कूल खोल चुका है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement