scorecardresearch
 

एविएशन की पढ़ाई के लिए फ्रांस बेस्ट

अगर आप ए380 में टेस्ट फ्लाइ करना चाहते हैं या फिर एयर ट्रैफिक के बेसिक्स सीखना चाहते हैं तो फ्रांस से बेहतर कोई जगह नहीं है. एयरोनॉटिक स्टूडेंट्स के लिए फ्रांस सबसे बेहतरीन जगह है

Advertisement
X
France
France

अगर आप ए380 में टेस्ट फ्लाइ करना चाहते हैं या फिर एयर ट्रैफिक के बेसिक्स सीखना चाहते हैं तो फ्रांस से बेहतर कोई जगह नहीं है. एयरोनॉटिक स्टूडेंट्स के लिए फ्रांस सबसे बेहतरीन जगह है. फ्रांस के साउथ में है तुलुज जिसे यूरोपीय एयरोस्पेस इंडस्ट्री का हब कहा जाता है. यहां एयरबस, स्पॉट सैटेलाइट और तुलुज स्पेस सेंटर के हेडक्वार्टर भी हैं. एविएशन को लेकर उत्साह रखने वाले किसी भी स्टूडेंट के लिए तुलुज में पढ़ना सपने सच करने जैसा है.

Advertisement

यहां काफी युवा भारतीय एयरोस्पेस के इस ग्लोबल हॉटस्पॉट में पढ़ाई का आनंद ले रहे हैं. यहां खाने पीने की चीजें भी सही दामों में मिलती है.

एयर बस का ट्रेनिंग सेंटर
एयरक्राफ्ट बनाने वाली वर्ल्ड की प्रमुख कंपनियों में से एक का हेडक्वार्टक तुलुज में ही है. एयरबस तुलुज में स्टूडेंट् के लिए मौकों की कोई कमी नहीं होगी. यहां ट्रेनी स्टूडेंट को भी कई तरह के फ्लाइट सिमुलेटर, ट्रेनिंग डिवाइस चलाने का मौका मिलता है.

इंस्टीट्यूट सुपारियर द ल' एयरोनॉटिक्स एट द ल' स्पेस
आइएसएई के नाम से फेमस इस इंस्टीट्यूट को एयरोस्पस की हायर एजुकेशन और रिसर्च के लिए गिना जाता है. ये इंस्टीट्यूट ग्रेजुएच, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी के प्रोग्राम कराता है. यहां पढ़ने के बाद छात्र यहां की पढ़ाइ के अनुभव को नहीं भुला सकते.

ल'कोल नेशनल द ल'एनिएशन सिविल
ईएनएसी की स्थापना 1949 में पेरिस आर्ली में हुई थी. जिसे 1968 में स्थांनातरित कर तुलुज में लाया गया. अभी इस यूनिवर्सिटी में 2000 से ज्यादा छात्र ट्रेनिंग कोर्सों में दाखिला लेते हैं. जबकि 7500 ट्रेनी हर साल एडवांस कोर्सेज और एजुकेशनल्स प्रोग्राम में हिस्सा लेते हैं.

Advertisement
Advertisement