UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा आयोजित यूपी पीईटी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों के सामने एक नई परेशानी खड़ी हो गई है. अधिकांश उम्मीदवारों का कहना है कि एग्जाम सेंटर उनकी लोकेशन से बेहद दूर दिया गया है. यहां तक कि लड़कियों के एग्जाम सेंटर भी दूसरे जिलों में मिले हैं जिसे लेकर छात्र परेशान हैं.
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद से ही उम्मीदवार सोशल मीडिया पर इसे लेकर ट्वीट कर रहे हैं. कुछ छात्रों का यहां तक कहना है कि उनका सेंटर होम लोकेशन से 200-300 किमी दूर दे दिया गया है. स्टूडेंट्स इसे लेकर तरह तरह के मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
UPPET परीक्षा के सेंटर हेतु 4 शब्द
— Kumar Gaurav (@whokumargaurav) October 1, 2022
कब तक बोझ संभाला जाए ,
द्वंद्व कहां तक पाला जाए
दूध छीन बच्चों के मुख से ,
क्यों नागों को पाला जाए
दोनों ओर लिखा हो PET
सिक्का वही उछाला जाए
ये भी है UPSSSC का स्टूडेंट ,
फेंक जहां तक सेंटर जाए
🤣🤣🤣🤣#UPPET
#UPSSSCPET2022 #UPPET #UPSSSC @TheLallantop @aajtak @indiatvnews #SSC pic.twitter.com/RgLWjOXr8n
उम्मीदवार अब परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए ट्रांस्पोर्ट मुफ्त करने की भी गुहार लगा रहे हैं. छात्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग कर एग्जाम के लिए बस ट्रैवल फ्री करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक आयोग या सरकार की तरफ से इसपर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
— Aditya Kumar (@AdityaK53177345) October 3, 2022
एक छात्रा सलोनी सिंह ने बताया कि फॉर्म बिल्हौर से भरा था, जबकि एग्जाम सेंटर जालौन में मिला है. अब वह जल्दी जल्दी में ट्रेन या बस से आने-जाने की तैयारी कर रही हैं. इस बात को लेकर भी परेशान हैं कि एग्जाम के लिए बसों में भीड़ भी काफी होगी. सेंटर दूर है तो परिवार में किसी को साथ जाना होगा. UPSSSC ने मुश्किल बढ़ा दी है.
UPPET 😠😠😠😡 https://t.co/4xyklPK9sY
— Devendra Singh jai Shri ram🇮🇳🇮🇳 🚩🚩🚩🚩 (@Devendr81625070) October 4, 2022
बता दें कि यूपीपीईटी 2022 परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जानी है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपने वैध एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. परीक्षा के लिए जरूरी दिशानिर्देश एडमिट कार्ड पर ही दिए गए हैं.