scorecardresearch
 

GAIL Recruitment 2021: GATE स्‍कोरकार्ड के आधार पर भर्ती, सैलरी 1.8 लाख तक

GAIL ET Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को एक वर्ष के ट्रेनिंग पीरियड के लिए 60,000/- के बेसिक पे पर 1.80 लाख रुपये तक के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. ट्रेनिंग खत्‍म होने पर इसी पे बैंड पर नौकरी जारी रहेगी.

Advertisement
X
GAIL ET Recruitment 2021:
GAIL ET Recruitment 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एप्लिकेशन 15 फरवरी से शुरू होंगे
  • एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 16 मार्च हैै

GAIL ET Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: देश की महारत्‍न PSU और भारत की प्रमुख प्राकृतिक गैस कंपनी GAIL India Ltd. ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट gail.co.in पर एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 15 फरवरी 2021 से आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर GAIL GATE 2021 भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 16 मार्च 2021 है. उम्‍मीदवारों का चयन GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) 2021 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement

GAIL ET Recruitment 2021: जारी पदों का विवरण
एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (केमिकल इंजीनियरिंग) - 13 पद
एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (इंस्‍ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग) - 12 पद 
कुल 25 पद

चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को एक वर्ष के ट्रेनिंग पीरियड के लिए 60,000/- के बेसिक पे पर 1.80 लाख रुपये तक के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. ट्रेनिंग खत्‍म होने पर इसी पे बैंड पर नौकरी जारी रहेगी. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों की आयु 16 मार्च 2021 तक 26 वर्ष पूरी होनी चाहिए. GATE स्‍कोरकार्ड के आधार पर उम्‍मीदवारों को ग्रुप डिस्‍कशन/ इंटरव्‍यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. आवेदन, चयन और भर्ती से संबंधित अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध हैं.

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement