scorecardresearch
 

GATE 2021: शेड्यूल से दो दिन पहले शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, ऐसे भरें फॉर्म

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, यहां पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

GATE 2021 Applications Dates: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, शेड्यूल के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर को  शुरू होनी थी, लेकिन प्रक्रिया 2 दिन पहले ही शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

वहीं लेट फीस के साथ उम्मीदवारों को 7 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया जाएगा. इस साल IIT- बॉम्बे  की ओर से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इच्छुक छात्र आधिकारिक gate.iitb.ac.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  

GATE 2020 में आवेदनों की संख्या 2019 में पांच साल के निचले स्तर पर पहुंच गई थी. बाद में IIT ने "नॉन सीरियस उम्मीदवारों" को हतोत्साहित करने के लिए M.Tech कोर्सेज के लिए फीस में वृद्धि की घोषणा की थी, जिसके बाद निर्णय को वापस ले लिया गया था.

इस साल परीक्षा के पैटर्न में बदलाव के साथ-साथ कोर्सेज में भी संशोधन किया गया है. पूरी परीक्षा कंप्यूटर आधारित पैटर्न में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 27 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी.

महत्वपूर्ण तारीखें –

आवेदन करने की तारीख – 12 सितंबर 2020

Advertisement

आवेदन फॉर्म भरने की तारीख – 30 सितंबर 2020

लेट फीस के साथ एप्लीकेशन भरने की अंतिम तारीख – 07 अक्टूबर 2020

सबमिट एप्लीकेशंस को एडिट करने की तारीख – 13 नवंबर 2020

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख – 08 जनवरी 2021

परीक्षा की तारीख – 05 फरवरी से 14 फरवरी 2021

GATE 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 3-   फीस भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4-  फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

कितनी होगी फीस

उम्मीदवारों को प्रति पेपर 1,500 रुपये का फीस देनी होगी.  महिला और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 750 रुपये है. 1 से 7 अक्टूबर के दौरान, उम्मीदवारों को 200 रुपये का फीस देनी होगी, आरक्षित वर्ग के लोगों को 1250 रुपये का भुगतान करना होगा.

GATE परीक्षा के बारे में

GATE परीक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में M.Tech और M.Sc कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. GATE एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है और इसका उपयोग DRDO जैसे कुछ संगठनों द्वारा भारत सरकार के अधीन भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए भी किया जाता है. इस बीच, GATE 2021 में क्वॉलिफाई करने वालों को IIT, NIT, GFTI और IISc के विभिन्न प्रसिद्ध तकनीकी संस्थानों के विभिन्न मास्टर्स प्रोग्राम्स में प्रवेश दिया जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement