scorecardresearch
 

GATE 2022: गेट परीक्षा स्‍थगित करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

IIT GATE 2022: गेट परीक्षा स्थगित करने की मांग के मामले में कोर्ट सुनवाई करने को राजी हो गया है. परीक्षा 05 फरवरी को आयोजित की जानी है, इसलिए कोर्ट जल्‍द सुनवाई कर कोई निर्णय सुना सकता है.

Advertisement
X
Supreme Court of India
Supreme Court of India
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 05-06 फरवरी को होनी है परीक्षा
  • सुप्रीम कोर्ट जल्‍द दे सकता है फैसला

IIT GATE 2022: ग्रेजुएट एप्टिट्यूट टेस्‍ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2022) परीक्षा स्‍थगित करने की मांग को लेकर अब छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. लंबे समय से परीक्षा की टालने की मांग सोशल मीडिया पर उठ रही थी. IIT खड्गपुर ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि परीक्षा तय डेट पर ही आयोजित होगी. इसके बाद छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया और कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर जल्‍द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. चीफ जस्टिस ने कहा कि हम इस मामले को लिस्‍ट करेंगे. परीक्षा 05-06 फरवरी को आयोजित की जानी है, जिससे पहले कोर्ट इस पर कोई निर्णय ले सकता है. छात्रों का तर्क है कि कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच एग्‍जाम सेंटर्स पर परीक्षा आयोजित कराना छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य के साथ खिलवाड़ है. ऐसे में परीक्षा अगली डेट के लिए स्‍थगित कर दी जानी चाहिए.

इस बीच, IIT खड़गपुर ने आवेदकों के लिए GATE 2022 एग्‍जाम का ट्रैवल पास जारी कर दिया है. ट्रैवल पास की मदद से उम्‍मीदवार परीक्षा देने के लिए यात्रा कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाना होगा और अपने लॉगिन डिटेल्‍स की मदद से लॉगिन करना होगा. GATE 2022 ट्रैवल पास JAM 2022 परीक्षा के लिए भी वैध रहेगा.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement