scorecardresearch
 

जेनपैक्ट 2016 के अंत तक 10,000 लोगों की कर सकती है भर्ती

बीपीओ सेवा प्रदाता जेनपैक्ट अगले वर्ष के अंत तक 10,000 से अधिक लोगों की नियुक्त‍ि करेगी.

Advertisement
X

बीपीओ सेक्टर में काम तलाशने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. इस सेक्टर की नामी कंपनी जेनपैक्ट अगले वर्ष के अंत तक 10,000 से अधिक लोगों को नियुक्त करेगी.

Advertisement

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जेनपैक्ट के उपाध्यक्ष तथा प्रमुख (वित्तीय सेवा विश्लेषण) अमित भास्कर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में कहा कि अगले साल 10,000 से अधिक नियुक्ति होगी.

इसमें से अकेले 3,000 नियुक्ति‍यां हैदराबाद में होंगी. पिछले कुछ साल में नियुक्ति लगभग इसी दायरे में हो रही है. उन्होंने कहा, 'हैदराबाद में हम वित्त, एकाउंटिंग, लेन-देन प्रसंस्करण तथा प्रौद्योगिकी समेत अन्य क्षेत्र में नियुक्ति करेंगे.'

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement