scorecardresearch
 

कंपनी ने कहा- ऑफिस में करो काम, हम संभालेंगे घर, जानिये फिर क्या हुआ

अगर आप वर्किंग हैं और आपकी कंपनी ये कहे कि आपके घर का काम वो कराएगी तो आप क्या कहेंगे... जर्मनी के कुछ शहरों की कंपनियां अपने कर्मियों को कुछ ऐसे ही ऑफर दे रही हैं. जानिये क्या है पूरी खबर...

Advertisement
X
house chores (photo : facebook)
house chores (photo : facebook)

Advertisement

कुछ विदेशी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा ही अनोखा काम किया है. कर्मचारी ऑफिस को ज्यादा समय दे सकें इसके लिए कंपनी ने कर्मचारियों के घर के काम मसलन, कपड़े, बर्तन धोना, साफ-सफाई आदि कराने में मदद करने की पहल की है.

जी हां, ये कंपनियां जर्मनी के दो शहरों आलेन और हेलब्रन में हैं, जो कर्मचारियों को ज्यादा वक्त तक ऑफिस में रोकन के लिए वाउचर जारी कर रही हैं. कंपनियों का कहना है कि इस वाउचर के जरिये कर्मचारी अपने घर के रोजाना के कामों से निजात पा सकते हैं और वो फ्री होकर ऑफिस में काम कर सकते हैं. वाउचर को घरेलू सेवाएं मुहैया कराने वाली एजेंसी में देकर घर के सारे काम करा सकते हैं.

जरूरत से ज्यादा ना करें ऑफिस में काम

यह सुविधा उन कर्मचारियों को दी जा रही है, जिन्होंने सोशल इंश्योरेंस करा रखा है. इसके तहत एक्स्ट्रा टाइम काम के लिए प्रति घंटे 8 यूरो यानी कि करीब 550 रुपये मिलते हैं. यह वाउचर्स एम्प्लॉयमेंट एजेंसियां योग्य कर्मचारियों को ही जारी करती हैं. यह जानकारी पारिवारिक मामलों के सेक्रेटरी डॉ. रॉल्फ क्लैनडिक ने दी.

Advertisement

पहली बार में ही CA फाइनल निकालनी है तो कुछ ऐसी हो तैयारी

दरअसल, इस कदम के जरिये कंपनियां उन महिलाओं को काम से जोड़ना चाहती हैं, जो वाकई काबिल हैं, पर घरेलु कामकाज के दबाव के कारण ऑफिस को समय नहीं दे पातीं. ऑफिस आवर खत्म होते ही वो घर के लिए निकल जाती हैं. ऐसे में जर्मनी के दो शहर आलेन और हेलब्रन की कंपनियों ने उनके लिए एक अद्भुत ऑफर शुरू किया है.

एविएशन यूनिवर्सिटी लाने वाली है एयर इंडिया

यह योजना पिछले महीने प्रयोग के तौर पर शुरू की गई है और यह अगले साल फरवरी तक जारी रहेगी. बेल्ज‍ियम में 2003 में ऐसी ही पहल शुरू की गई थी, जो सफल रही थी. उसी से प्रेरित होकर जर्मनी ने यी कदम उठाया है.

Advertisement
Advertisement