अगर आप गोवा पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. गोवा पुलिस विभाग ने 222 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार आवदेन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त, 2014 है.
वैकेंसी: 222
222 वैकेंसी में अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और स्पोर्ट्समैन के लिए कुछ सीटें आरक्षित हैं.
जनरल कैंडिडेट: 76
अनुसूचित जाति: 11
अनुसूचित जनजाति: 45
ओबीसी: 87
स्पोर्ट्समैन: 3
वेतन: 1900 रुपये के ग्रेड पे के साथ सैलरी 5200-20200 होगी.
योग्यता: उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए
उम्र: उम्मीदवार की आयु 18 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए.
अनुसूचित जाति, जनजाति, फ्रीडम फाइटर के बच्चों और स्पोर्ट्समैन के लिए आयु में 5 साल का छूट है.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार www.goapolice.gov.in पर लॉग इन कर सकते है.
विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिए लिंक से वैकेंसी से संबंधित पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है:
www.goapolice.gov.in/Recruitment__PC%28Armed_Police%293rd_IRB.pdf