गूगल, भारत हेवी इलेक्ट्रिेल्स लिमिटेड यानी BHEL और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारत में टॉप 3 स्थानों पर हैं. इन्हें बेस्ट प्लेसेज टू वर्क की सूची में ये स्थान मिला है. ये सूची हाल ही में हुए एक सर्वे के बाद जारी की गई है. ये सर्वे जॉब साइट इंडीड ने किया है.
सर्वे के बाद बेस्ट प्लेसेज टू वर्क की जो सूची जारी की गई है, उसमें 50 नाम हैं. भारत में ये टॉप 10 हैं-
1. Google
2. BHEL
3. SBI
4. Amazon
5. Marriott International
6. Intel
7. American Express8. IBM 9. Tata Consultancy Services10. Hyatt
8. IBM
9. Tata Consultancy Services
10. Hyatt
जिन अन्य कंपनियों को इनमें स्थान मिला है, वे हैं टाटा स्टील (17वें स्थान पर), भारती एयरटेल (20वें स्थान पर), अपोलो हॉस्पिटल्स (22वें स्थान पर), टाटा मोटर्स (33वें स्थान पर), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (37वें स्थान पर), एशियन पेंट्स (45वें स्थान पर), टाटा कम्युनिकेशंस (46वें स्थान पर) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (47वें स्थान पर).
बता दें कि इस सर्वे में इंडीड ने दुनिया भर की लाखों कंपनियों को शामिल किया था. बड़े स्तर पर कर्मचारियों से भी सर्वे किया गया.