scorecardresearch
 

जल्द होगी दसवीं पास 62,000 कांस्टेबलों की भर्ती

केंद्र सरकार अलग-अलग अर्धसैनिक बल और पुलिस संगठनों में इस साल एक बड़े भर्ती अभियान के तहत 62,000 हजार युवक और युवतियों को कांस्टेबलों के रूप में भर्ती करने जा रही है. ये सरकार का पिछले पांच सालों में सबसे बड़ा भर्ती अभियान होगा.

Advertisement
X
CRPF
CRPF

केंद्र सरकार अलग-अलग अर्धसैनिक बल और पुलिस संगठनों में इस साल एक बड़े भर्ती अभियान के तहत 62,000 हजार युवक और युवतियों को कांस्टेबलों के रूप में भर्ती करने जा रही है. ये सरकार का पिछले पांच सालों में सबसे बड़ा भर्ती अभियान होगा.

Advertisement

जिसके तहत केन्द्रीय गृह मंत्रालय सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ, एनआईए और एसएसएफ जैसे अर्ध सैनिक बलों में अभ्यर्थियों की भर्ती कर रहा है.

इस भर्ती में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के अलावा 2002 के गुजरात दंगों और 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के बच्चों और आश्रितों को उम्र में रियायत दी जाएगी. इन पदों के लिए एसएससी तीन स्तरीय शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षण का आयोजन करेगी. दसवीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाले और 18-23 साल उम्र के अभयर्थी इस परीक्षा के लिए योग्य हैं.

कुल 62,390 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें से लगभग 16 फीसदी या कुल 8,533 सीटें महिला प्रत्याशियों के लिए रिजर्व रखी गई हैं. देश के सबसे बडे अर्धसैनिक बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सबसे अधिक 24,588 भर्तियां और सीमा सुरक्षा बल में 22,517 भर्तियां की जाएंगी. इसके अलावा इस बार प्रमुख राष्ट्रीय जांच एजेन्सी में भी 86 पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती की जा रही है.

Advertisement

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘यह अभियान अर्धसैनिक और अन्य संबद्ध बलों में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार के एक बड़े भर्ती अभियान का हिस्सा है. हाल के दिनों में इन बलों की बढ़ती भूमिका और बटालियनों की संख्या में वृद्धि की जरूरत को देखते हुए बड़ी संख्या में भर्ती की जा रही है.’ अधिकारी ने बताया कि इसके लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement