scorecardresearch
 

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड में 201 पदों पर वैकेंसी

अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का अवसर है. सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. जानिए पूरी डिटेल...

Advertisement
X
सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी

Advertisement

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड में टेक्‍नीशियन पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर है.

वैकेंसी डिटेल
कुल पद:
201

भाबा एटोमिक रिसर्च सेंटर में वैकेंसी, जल्‍द करें एप्‍लाई

पद का नाम
ग्रेजुएट इंटर्न-51
टेक्‍नीशियन (डिप्‍लोमा) इंटर्न-30
टेक्‍नीशियन (ITI)इंटर्न- 120

एयर इंडिया में नौकरी का मौका, 35 हजार रुपये तक सैलरी

शैक्षिक योग्‍यता
मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से अभ्‍यर्थी को 10वीं/डिप्‍लोमा/अाईटीआई/बैचलर डिग्री (इंजीनियरिंग/टेक्‍नोलॉजी) धारक होना चाहिए.

आयु
30 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए. रिजर्व केटेगरी के अभ्‍यर्थियों को तय छूट मिलेगी.

BSF में नौकरियां: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्सटेबल बनने का मौका

चयन प्रक्रिया
मेरिट लिस्‍ट के अनुसार चयन किया जाएगा.

कैसे एप्‍लाई करें
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.sjvn.nic.in पर जाएं.
फिर संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरें.

फिर इस एप्लिकेशन को इस एड्रेस पर भेज दें- AGM (Recruitment), Shakti Sadan, SJVN Limited Corporate Office Complex, Shanan, Shimla- 171006, Himachal Pradesh

Advertisement

महत्‍वपूर्ण तिथि- ग्रेजुएट और टेक्‍नीशियन डिप्‍लोमा इंटर्न के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है. टेक्‍नीशियन आईटीआई इंटर्न के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 दिसंबर तक किए जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement