scorecardresearch
 

UIDAI Recruitment 2021: ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्ती, जानें नौकरी के लिए कैसे करें आवेदन

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in के मुताबिक नौकरी पाने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार कुछ पदों के लिए 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Sarkari Naukri 2021, uidai.gov.in
Sarkari Naukri 2021, uidai.gov.in

UIDAI Recruitment 2021: आधार कार्ड बनाने वाली नोडल एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in के मुताबिक नौकरी पाने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार कुछ पदों के लिए 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंटेंटऑफिसर और स्टेनो के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई है.

Advertisement

किन पदों पर होगी भर्ती?
UIDAI के मुंबई, गुवाहाटी और बेंगलुरु रीजनल ऑफिस में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. जिसमें सीनियर अकाउंटेंट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, प्राइवेट सेक्रेटरी और स्टेनोग्राफर समेत विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी. 
जरूरी योग्यता
अकाउंटेट के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को कॉमर्स में ग्रेजुएट होना जरूरी है. जबकि अकाउंटेंट ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए सीए की डिग्री के साथ तीन वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 55 वर्ष है. 
UIDAI भर्ती 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन
> आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
> होमपेज पर about UIDAI पर क्लिक करें और  work with UIDAI सेक्शन के तहत Deputation/Contract चुनें.
> उस क्षेत्रीय कार्यालय के एप्लिकेशन डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
> एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लें और आधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पर भरें.
> संबंधित डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी अटैच करके डाक के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय के पते पर भेजें.

Advertisement

नौकरी से जुड़ी आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement