scorecardresearch
 

सरकारी नौकरी: बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में निकली 654 रिक्तियां

बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में खाली पड़े पदों को भरने के लिए 654 वैकेंसी निकाली गई हैं. जिन पदों पर रिक्तियां जारी की गई हैं वो पद हैं - ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) - 633 पद, ऑफिसर स्केल-II (आईटी) - 9 पद, ऑफिसर स्केल-II (सीए) - 1 पद, ऑफिसर स्केल-II (लॉ)- 8 पद, ऑफिसर स्केल-II (ट्रेजरी मैनेजर) - 1 पद, ऑफिसर स्केल-II (मार्केटिंग ऑफिसर) - 1 पद, ऑफिसर स्केल-II (एग्रीकल्चरल ऑफिसर) - 1 पद.

Advertisement
X
बैंक में नौकरी पाने का अच्छा मौका
बैंक में नौकरी पाने का अच्छा मौका

बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में खाली पड़े पदों को भरने के लिए 654 वैकेंसी निकाली गई हैं. जिन पदों पर रिक्तियां जारी की गई हैं वो पद हैं - ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) - 633 पद, ऑफिसर स्केल-II (आईटी) - 9 पद, ऑफिसर स्केल-II (सीए) - 1 पद, ऑफिसर स्केल-II (लॉ)- 8 पद, ऑफिसर स्केल-II (ट्रेजरी मैनेजर) - 1 पद, ऑफिसर स्केल-II (मार्केटिंग ऑफिसर) - 1 पद, ऑफिसर स्केल-II (एग्रीकल्चरल ऑफिसर) - 1 पद.

Advertisement

आयु संबंधी योग्यता
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) पद के लिए वही उम्मीदवार एप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 28 साल के बीच है. ऑफिसर स्केल - II के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 साल निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जुलाई 2013 से की जाएगी. ओबीसी वर्ग को आयु में 3 साल और एससी-एसटी वर्ग को 5 साल की छूट दी जाएगी.

शैक्षिक योग्यता
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस)- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या समकक्ष, स्थानीय भाषा का ज्ञान
ऑफिसर स्केल-II आईटी - इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्युनिकेशन/कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में डिग्री
ऑफिसर स्केल-II (सीए)- सीए
ऑफिसर स्केल-II (लॉ)- 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री
ऑफिसर स्केल-II (मार्केटिंग ऑफिसर) - मार्केटिंग में एमबीए
ऑफिसर स्केल-II (एग्रीकल्चरल ऑफिसर) - एग्रीकल्चर/होर्टीकल्चर/डेयरी/एनिमल हसबेंडरी में 50 फीसदी अंकों के साथ डिग्री

ऐसे होगा सेलेक्शन
उम्‍मीदवार के पास पद से संबंधित शैक्षिक योग्यता के अलावा सितंबर-अक्तूबर 2013 में आईबीपीएस द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में निर्धारित अंक होने चाहिए. इस परीक्षा के स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा.

Advertisement

वेतनमान - ऑफिसर स्केल-II - Rs 19400-700/1-20100-800/10-28100
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पस) - Rs 7200-400/3-8400-500/3-9900-600/4-12300-700/7- 17200-1300/1- 18500-800/1-19300 (20 साल)

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से ही एप्लाई कर सकते हैं. आवेदन शुल्क के तौर पर जनरल व ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवार को 100 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 20 रुपये देने होंगे. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2014 है. आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के आप बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की बेवसाइट ( www.barodagraminbank.com ) पर जा सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement