scorecardresearch
 

12वीं पास के लिए निकली है सरकारी नौकरी, करें आवेदन

Office of the District Magistrate पुरुलिया, पश्चिम बंगाल (जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय) ने विलेज कोऑर्डिनेटर पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पदों और योग्यता से संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां यहां देखें.

Advertisement
X
job vacancy
job vacancy

Advertisement

Office of the District Magistrate पुरुलिया, पश्चिम बंगाल (जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय) ने विलेज कोऑर्डिनेटर पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पदों और योग्यता से संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां यहां देखें.

Gujarat PSC: पुलिस इंस्‍पेक्‍टर पदों पर वैकेंसी, जानें डिटेल्‍स

शैक्षिक योग्यता:

12वीं अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.

पदों की संख्या

20

Delhi Police में है वैकेंसी, जल्द करें आवेदन 

पदों का नाम

विलेज कोऑर्डिनेटर (Village Coordinator)

आवेदन की अंतिम तारीख व समय

11 अगस्त 2017 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 24-40 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.

Delhi Police में है वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

चयन प्रक्रिया

इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और वायवा-वायस में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.

Advertisement

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन एप्लाई करने के लिए www.purulia.nic.in या www.purulia.gov.in पर जाएं. डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फॉर्म इस पते पर भेजें...

Office of the magistrate, purulia, distrit social welfare section, treasury building, purulia.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement