राजीव गांधी यूनिवर्सिटी अरुणाचल प्रदेश में 51 पदों पर वैकेंसी निकली हैं, इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पदों के अनुसार मास्टर डिग्री, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी डिग्री और प्रोफेसर के लिए प्रथम क्लास पीएचडी डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन फीस: आवेदन की फीस 100 रुपये रखी गई है, जिसे Registrar, Rajiv Gandhi University payable at Vijaya Bank, Arunachal University Branch/SBI, Doimukh Branch इस नाम पर बनाया जाना है.
उम्र सीमा, पद नाम और चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए http://www.rgu.ac.in/jobsatrgu.html पर लॉगइन कर सकते हैं.