scorecardresearch
 

भारतीय डाक में 10वीं पास के लिए कई नौकरियां

उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल में पोस्टमैन समेत कई पदों के लिए वैकेंसी है. इच्छुक उम्मीदवार 1जून से 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Indian post
Indian post

उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल में पोस्टमैन समेत कई पदों के लिए वैकेंसी है. इच्छुक उम्मीदवार 1 जून से 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

पदों के नाम
पोस्टमैन
मेलगार्ड
मल्टी टास्किंग स्टाफ(एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस)
मल्टी टास्किंग स्टाफ (सबॉर्डेिनेट ऑफिस)

पदों की संख्या
पोस्टमैन: 602
मेलगार्ड: 20
मल्टी टास्किंग स्टाफ(एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस): 42
मल्टी टास्किंग स्टाफ (सबॉर्डेिनेट ऑफिस): 268

पे स्केल: 5200-20200 रुपये +ग्रेड पे 2000/- रुपये


उम्र सीमा:
18-27 साल. रिजर्व कैटेगरी वर्ग के आवेदकों को निर्धारित नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी गई है. उम्र की गणना 30 जून, 2015 से की जाएगी.

योग्यता: पोस्टमैन और मेलगार्ड के लिए दसवीं पास और एमटीएस के लिए दसवीं पास के साथ आईटीआई का सर्टिफिकेट

आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन शुल्क के तहत जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को 500 रुपये और रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को 100 रुपये जमा करने होंगे.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: www.indiapost.gov.in

Advertisement
Advertisement