scorecardresearch
 

साउथ ईस्टर्न रेलवे: 10वीं पास ट्रेड्समैन अप्रेंटिस के लिए करें आवेदन

साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने ट्रेड्समैन अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन करने के आखिरी तारीख 8 जून, 2015 है.

Advertisement
X
Indian Railway
Indian Railway

साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने ट्रेड्समैन अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन करने के आखिरी तारीख 8 जून, 2015 है.

Advertisement

पदों के नाम
ट्रेड्समैन अप्रेंटिस के पदों में फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, पेंटर, केबल ज्वाइंडर, मकेनिक, लाइनमैन के पद शामिल हैं.

योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं के एग्जाम में 50 फीसदी नंबर और संबंधित एनसीवीटी का आईटीआई सर्टिफिकेट.

उम्र सीमा: कम से कम 15 साल और ज्यादा से ज्यादा 24 साल.

कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए रेलवे वर्कशॉप की वेबसाइट पर बताए गए फॉर्मेट में  एप्लीकेशन को भरकर इस पते पर भेजें. 'कार्यशाला कार्मिक अधिकारी, दक्षिणपूर्व रेलवे, खड़गपुर जिलाः पश्चिम मिदनापुर, पिन कोड-721301, पश्चिम बंगाल'.

आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन शुल्क के तौर पर जनरल कैंडिडेट्स को 100 रुपये डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा.

ज्यादा जनाकारी के लिए यहां क्लिक करें.www.ser.indianrailways.gov.in/cris/uploads/files/1431327068308-NOTIFICATION%20OF%20ACT%20APPRENTICE%20%20SERAILWAY.pdf

Advertisement
Advertisement