स्टेट सेलेक्शन बोर्ड (SSB), ओडिशा ने जूनियर असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्तियां जारी की है. इन पदों के तहत 136 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी. वहीं, आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक कर दी गई है. आवदेन करने के लिए उम्मीदवार एसएसबी की वेबसाइट www.ssbodisha.nic.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर दें. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदित उम्मीदवारों का चयन चयन लिखित परीक्षा और स्कील टेस्ट से किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 01 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2020
I. पद- जूनियर असिस्टेंट
पदों की संख्या- 125
शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा
II. पद- जूनियर स्टेनोग्राफर
पदों की संख्या- 11
शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा और 80 शब्द/मिनट से स्टेनोग्राफी में स्पीड
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 1 मार्च 2020 से की जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य या ओबीसी वर्ग को 1,000 रुपये जमा करने होंगे, वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यू वर्ग को 500 रुपये देने होंगे. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलान ई-चालान के माध्यम से करना होगा.
वेतनमान: इन पदों के लिए वेतनाम के तौर पर 8,880 रुपये दिए जाने का प्रावधान है. आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
अंतिम तिथि से संबंधित आधिकारिक नोटिस से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 990 पदों पर सरकारी भर्ती, सैलरी होगी शानदार, करें अप्लाई
ये भी पढ़ें- APSC: इस राज्य में निकली 600 से ज्यादा सरकारी वैकेंसी, 1.10 लाख तक होगी सैलरी