scorecardresearch
 

8वीं/10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, ऐसे करें आवेदन

Govt Job Vacancy, hecl-trainee-recruitment-2020, Sarkari Naukri: हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HEC) ने ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. इन पदों पर 8वीं या 10वीं पास युवक आवेदन के पात्र होंगे. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन ऑलाइन करना होगा. उम्मीवार आवेदन पत्र भरकर मांगे गए दस्तवाजों के साथ 29 अगस्त से पहले निर्धारित पते पर आवेदन पत्र भेज दें.

Advertisement
X
Govt Job Vacancy, hecl-trainee-recruitment-2020, Sarkari Naukri
Govt Job Vacancy, hecl-trainee-recruitment-2020, Sarkari Naukri

हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HEC) ने ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. इन पदों पर 8वीं या 10वीं पास युवक आवेदन के पात्र होंगे. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन ऑलाइन करना होगा. उम्मीवार आवेदन पत्र भरकर मांगे गए दस्तवाजों के साथ 29 अगस्त से पहले निर्धारित पते पर आवेदन पत्र भेज दें.

Advertisement

पद का नाम: ट्रेनी (क्राफ्ट्समैनशिप ट्रेनिंग स्कीम)
पदों की संख्या: 164
ट्रेड: इलेक्ट्रीशियन ( 20 पद), फिटर (40 पद), मशीनिस्ट (16 पद), वेल्डर (40 पद), कोपा (48 पद)
शैक्षणिक योग्यता: फिटर ट्रेड के लिए 8वीं पास, अन्य ट्रेड के लिए 10वीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा: न्यूनतम 14 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गिनती 31 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क: ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. इसके अलवा ओबीसी (नॉन-क्रमी लेकर), ईडब्ल्यूएस वर्ग को 750 रुपये जमा करने होंगे.

आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन भरे जाएंगे. उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट hecltd.com पर जाकर आवेदन पत्र का निर्धारित फॉर्मेट प्राप्त कर लें. इसके बाद आवेदन पत्र में सभी जानकारी भरकर मांगे गए दस्तावेज के साथ 29 अगस्त से पहले निर्धारित पता- 'प्रिंसिपल, एचएसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एचटीआई), प्लांट प्लाजा रोड, धुरवा, रांची- 834004' के पते पर भेज दें. आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

Advertisement


ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 990 पदों पर सरकारी भर्ती, सैलरी होगी शानदार, करें अप्लाई

ये भी पढ़ें- APSC: इस राज्य में निकली 600 से ज्यादा सरकारी वैकेंसी, 1.10 लाख तक होगी सैलरी
 

Advertisement
Advertisement