छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) में जॉब्स पाने का सपना देख रहे हैं तो खुश हो जांए. जी हां, यहां नौकरियों की झड़ी लग गई है. अलग-अलग पदों के लिए यहां कुल 532 भर्तियां निकली हैं. इच्छुक आवेदक 28 अगस्त तक ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
असिस्टेंट प्रोफेसर- 95
एग्जिबिटर- 117
रजिस्ट्रार- 47
सीनियर रजिस्ट्रार- 18
जूनियर रजिस्ट्रार- 12
सीनियर रेसिडेंट- 30
जूनियर रेसिडेंट- 60
असिस्टेंट प्रोफेसर (दंत चिकित्सा)- 13
असिस्टेंट प्रोफेसर (क्लिनिकल)- 8
असिस्टेंट प्रोफेसर ( नॉन- क्लिनिकल)-15
रेसिडेंट (डेंटल)- 7
डेंटल सर्जन- 4
असिस्टेंट प्रोफेसर (नर्सिंग कॉलेज)- 42
एग्जिबिटर(नर्सिंग कॉलेज)-43
असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजियोथेरेपी)- 3
एग्जिबिटर( फिजियोथेरेपी) - 9
एड्मिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर- 9
योग्यता : एमएस/ एमडी/ एमबीबीएस/ पीएचडी/ एमडीएस
एप्लीकेशन फीस: 35 रुपये
और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक www.psc.cg.gov.in पर लॉग इन करें.