scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन में 532 भर्तियां

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) में जॉब्स पाने का सपना देख रहे हैं तो खुश हो जांए. जी हां, यहां नौकरियों की झड़ी लग गई है. अलग-अलग पदों के लिए यहां कुल 532 भर्तियां निकली हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) में जॉब्स पाने का सपना देख रहे हैं तो खुश हो जांए. जी हां, यहां नौकरियों की झड़ी लग गई है. अलग-अलग पदों के लिए यहां कुल 532 भर्तियां निकली हैं. इच्छुक आवेदक 28 अगस्त तक ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement

पदों का विवरण:
असिस्टेंट प्रोफेसर- 95
एग्जिबिटर- 117
रजिस्ट्रार- 47
सीनियर रजिस्ट्रार- 18
जूनियर रजिस्ट्रार- 12
सीनियर रेसिडेंट- 30
जूनियर रेसिडेंट- 60
असिस्टेंट प्रोफेसर (दंत चिकित्सा)- 13
असिस्टेंट प्रोफेसर (क्लिनिकल)- 8
असिस्टेंट प्रोफेसर ( नॉन- क्लिनिकल)-15
रेसिडेंट (डेंटल)- 7
डेंटल सर्जन- 4
असिस्टेंट प्रोफेसर (नर्सिंग कॉलेज)- 42
एग्जिबिटर(नर्सिंग कॉलेज)-43
असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजियोथेरेपी)- 3
एग्जिबिटर( फिजियोथेरेपी) - 9
एड्मिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर- 9

योग्यता : एमएस/ एमडी/ एमबीबीएस/ पीएचडी/ एमडीएस

एप्लीकेशन फीस: 35 रुपये

और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक www.psc.cg.gov.in पर लॉग इन करें.

Advertisement
Advertisement