scorecardresearch
 

सरकारी टीचर बनने का शानदार मौका, 937 पदों पर भर्ती

सरकारी टीचर बनने का बेहतरीन मौका. देश के प्रतिष्ठित जवाहर नवोदय विद्यालयों में पीजीटी और टीजीटी के कुल 937 पदों पर भर्तियां निकली हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आने वाली नवोदय विद्यालय समिति ने डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के जरिए इन खाली पड़े पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं. इन पदों में पीजीटी के 514 और टीजीटी के 423 पद शामिल हैं. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बेस पर किया जाएगा.

Advertisement
X
टीचिंग की जॉब पाने का अच्छा अवसर
टीचिंग की जॉब पाने का अच्छा अवसर

सरकारी टीचर बनने का बेहतरीन मौका. देश के प्रतिष्ठित जवाहर नवोदय विद्यालयों में पीजीटी और टीजीटी के कुल 937 पदों पर भर्तियां निकली हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आने वाली नवोदय विद्यालय समिति ने डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के जरिए इन खाली पड़े पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं. इन पदों में पीजीटी के 514 और टीजीटी के 423 पद शामिल हैं. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बेस पर किया जाएगा.

Advertisement

Post Graduate Teachers (PGTs)

 

S. No.

Subject

UR

OBC

SC

ST

Total

1

Biology

19

09

13

00

41

2

Chemistry

20

10

06

15

51

3

Commerce

08

08

05

04

25

4

Economics

25

12

29

10

76

5

English

40

00

05

08

53

6

Geography

17

06

06

04

33

7

Hindi

37

00

06

08

51

8

History

31

00

08

02

41

9

Maths

14

19

27

24

84

10

Physics

24

10

06

19

59

 

Total

235

74

111

94

514

 

Trained Graduate Teachers (TGTs)

 

S. No.

Subject

UR

OBC

SC

ST

Total

1

English

32

10

13

33

88

2

Hindi

45

00

12

08

65

3

Maths

62

15

45

57

179

4

Science

25

01

07

20

Advertisement

53

5

Social Studies

26

01

04

07

38

 

Total

190

27

81

125

423


सैलेरी
वेतनमान के तौर पर पीजीटी टीचर्स के लिए 9300-34800 रुपये + 4800 रुपये ग्रेड पे तय किया गया है. वहीं टीजीटी के लिए 9300-34800 रुपये + 4600 रुपये ग्रेड पे निर्धारित है.

आयु
पीजीटी के लिए अधिकतम आयु 40 साल और टीजीटी के लिए अधिकतम आयु 35 साल तय की गई है. आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 3 साल और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है. एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग की महिलाओं को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी गई है. आयु की गणना 31 जनवरी, 2014 से की जाएगी.

यह है शैक्षिक योग्यता
पीजीट के लिए एप्लाई करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्‍थान से संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट हो. साथ ही उसके पास बीएड या समकक्ष डिग्री हो. पीजीट के लिए एप्लाई करने के लिए उम्मीदवार संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त संस्‍थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट हो. साथ ही उसके पास बीएड या समकक्ष डिग्री हो.

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से ही एप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2014 है. एप्लीकेशन फी के ‌तौर पर जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 560 रुपये निर्धारित हैं. महिलाओं व एससी-एसटी वर्ग को ये फी नहीं देनी होगी. आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट http://www.navodaya.nic.in/welcome%20sbs.htm पर जाएं.

Advertisement
Advertisement