कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 267 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. 267 में से 150 पद अनारक्षित हैं. एससी वर्ग के लिए 44, एसटी के लिए 03, ओबीसी के लिए 70 पद आरक्षित हैं. सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद के लिए 4600 रुपये के ग्रेड-पे के साथ 9300-34800 रुपये वेतमान तय किया गया है.
योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएट इन भर्तियों के लिए एप्लाई कर सकता है. बस उसका मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. कॉमर्स, लॉ और मैनेजमेंट साइड से ग्रेजुएशन करने वाले युवाओं को चयन के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए. उसे पता होना चाहिए कि ऑफिस के डाटबेस के संदर्भ में कंप्यूटर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.
इन भर्तियों में केवल वही युवा एप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 21 से 27 साल के बीच है. आयु की गणना 20 फरवरी, 2014 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी की गई है.
कैसे होगा सेलेक्शन
ये एक डायरेक्ट रिक्रूटमेंट है. नौकरी हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन परीक्षाएं देनी होंगी - लिखित, कंप्यूटर स्किल टेस्ट और इंटरव्यू. इन तीनों में परफॉर्मेंस के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा. 80 फीसदी नंबर लिखित और कंप्यूटर स्किल टेस्ट से दिए जाएंगे. बाकी 20 फीसदी इंटरव्यू से.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से ही एप्लाई कर सकते हैं. अनारक्षित उम्मीदवारो को बतौर एग्जामिनेशन फीस 275 रुपये अदा करने होंगे. इस फीस का भुगतान एसबीआई बैंक में चलान भरकर किया जा सकता है. एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2014 है. आवेदन और उससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए ईएसआईसी की वेबसाइट ( https://www.jobapply.in/esi2013/ ) पर जा सकते है.