अंडमान एंड निकोबार एडमिनिस्ट्रेशन में 302 पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. यह सभी पद लोवर ग्रेड क्लर्क के लिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
पद का नाम: लोवर ग्रेड क्लर्क
कुल संख्या: 302
(जनरल- 182, ओबीसी- 114, एसटी- 06)
उम्र सीमा: पुरुष उम्मीदवारों के लिए 18-33 साल और 18-38 साल की महिलाएं कर सकती हैं आवेदन.
योग्यता: 12वीं पास
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा.
परीक्षा तिथि : 9 नवंबर 2014
अधिक जानकारी के लिए www.and.nic.in पर लॉग इन करें.