राजधानी दिल्ली स्थित कैबिनेट सेक्रेटेरियट में 6 पदों के लिए वैकेंसी है. यह सभी पद इंटरप्रिटर के लिए हैं. यहां पास्तो और पर्सियन के लिए 2-2 पद हैं वहीं टर्किश और उजबेक के लिए 1-1 पद खाली हैं. इच्छुक आवेदक 31 अगस्त तक एप्लाई कर सकते हैं.
पद का नाम: इंटरप्रिटर
कुल संख्या: 6
योग्यता: बैचलर की डिग्री के साथ संबंधित भाषा में डिप्लोमा
उम्र सीमा: अधिकतम 30 साल
चयन प्रक्रिया: छात्रों का चयन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू पर आधारित होगा.
पे - स्केल: 9,300 + 34,800 के साथ ग्रेड पे 4,800 रुपये मासिक
आवेदन प्रक्रिया : आवेदन के लिए सभी उम्मीदवार फॉर्म भर कर जरूरी दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर इस पते पर भेजें:
Post Bag No. 001, Lodhi Road Head Office, New Delhi - 110 003