हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में बोर्ड ने 677 जूनियर टी मेट की भर्तियां निकाली हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त है.
कुल पद : 677
योग्यता: 10वीं पास
उम्र सीमा: आवेदन कर कर रहे सभी उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 के बीच होना चाहिए.
आवेदन : सभी आवेदक को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा. वहीं एससी/एसटी को 50 रुपये देने होंगे. डिमांड ड्राफ्ट 'Accounts Officer (Banking), HPSEBL, Vidyut Bhawan, Shimla 171004' के फेवर में बनेगा.
और अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें: www.hpseb.com/vacancies.html