अगर आप कोऑर्डिनेटर ऑफ नेशनल रजिस्ट्रेशन (NRC) असम में काम करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हो सकती है. जी हां, NRC असम में वैकेंसी निकली हैं, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त, 2014 है.
NRC असम ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक कुल 572 वैकेंसी हैं. सबसे ज्यादा वैकेंसी जूनियर असिस्टेंट (सिविल) के पद के लिए निकाली गई हैं.
कुल वैकेंसी: 572
पद:
सर्कल प्रोजेक्ट सुपरवाइजर- 154
जिला प्रोजेक्ट सुपरवाइजर- 27
जूनियर असिस्टेंट (सिविल)- 308
जूनियर असिस्टेंट (जिला स्तर)- 54
जूनियर असिस्टेंट (सब डिविजन)-29
उम्र: अभ्यर्ती की उम्र 18 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसकी गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी.
योग्यता:
1) सर्कल प्रोजेक्ट सुपरवाइजर पद के लिए अभ्यर्थी के पास 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
2) जिला प्रोजेक्ट सुपरवाइजर पद के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
3) जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए.
वेतन:
सर्कल प्रोजेक्ट सुपरवाइजर- 22,000
जिला प्रोजेक्ट सुपरवाइजर- 25,000
जूनियर असिस्टेंट- 12,000
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए www.online.assam.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक से वैकेंसी से संबंधित पीडीएफ डाउनलोड करें: online.assam.gov.in/documents/218410/448201/Advertisement+for+hiring+dated+2nd+August+2014