scorecardresearch
 

डायरेक्टरेट ऑफ सोशल वेलफेयर, महाराष्ट्र में भर्तियां

डायरेक्टरेट ऑफ सोशल वेलफेयर, महाराष्ट्र में वॉर्डन, सीनियर क्लर्क, सोशल वेलफेयल इंस्पेक्टर और जूनियर क्लर्क के लिए 402 वैकेंसी हैं. इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

डायरेक्टरेट ऑफ सोशल वेलफेयर, महाराष्ट्र में वॉर्डन, सीनियर क्लर्क, सोशल वेलफेयल इंस्पेक्टर और जूनियर क्लर्क के लिए 402 वैकेंसी हैं. इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

पदों का विवरण:

पद का नाम

कुल पद

योग्यता

वेतन

वॉर्डन (मेल/ फीमेल)

44

बैचलर डिग्री

9,300 – 34,800 रुपये 4,300 रुपये ग्रेड पे के साथ

सीनियर क्लर्क

70

बैचलर डिग्री

5,200 – 20,200 रुपये 2,400 रुपये ग्रेड पे के साथ

सोशल वेलफेयर इंस्पेक्टर

15

बैचलर डिग्री

9,300 – 34,800 रुपये 4,300 रुपये ग्रेड पे के साथ

जूनियर क्लर्क

273

10वीं पास के साथ टाईपिंग ज्ञान

5,200 – 20,200 रुपये 1,900 रुपये ग्रेड पे के साथ

 उम्र सीमा : 18 से 33 साल

एप्लीकेशन फीस : जनरल कैटगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 500 रुपये और रिजर्वड कैटेगरी के लिए 250 रुपये.

ज्यादा जानकारी के लिए oasis.mkcl.org/dsw2014/CMS/Content_Static.aspx?did=475 पर लॉग इन करें.

Advertisement
Advertisement