दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 4,494 वैकेंसी निकाली गई है. सबसे ज्यादा वैकेंसी TGT कंप्यूटर साइंस के पद के लिए निकाली गई है.
कुल वैकेंसी: 4,494
पद:
TGT कंप्यूटर साइंस- 2,026
स्पेशन एजुकेटर- 1,692
स्पेशल एजुकेशन टीचर- 670
असिस्टेंट टीचर- 88
LDC- 14
स्टेनोग्राफर- 4
योग्यता:
TGT के पद के लिए कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
स्पेशल एजुकेटर के पद के लिए 12वीं पास या इसके समकक्ष स्पेशल एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही CTET परीक्षा क्वालिफाई हो.
असिस्टेंट टीचर: असिस्टेंट टीचर के पद के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही प्राइमरी एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा/ ETE में सर्टिफिकेट/ JBT/DIET/B.EL.ED या CTET क्वालिफाई होना चाहिए.
LDC: LDC के पद के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास हों.
आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपये अदा करने होंगे.
अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए delhi.gov.in या dsssb.delhigovt.nic.in पर लॉग इन करें