scorecardresearch
 

हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में 56 पद खाली

हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 56 पदों के लिए वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
HAL Logo
HAL Logo

हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 56 पदों के लिए वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

पदों का विवरण:
एयरफ्रेम: 15 पद
इलेक्ट्रिकल: 12
इंस्ट्रमेंट : 9
रेडियो: 5
रडार: 3
इंजन: 6
आर्मामेंट: 4
मेट्रोलॉजी: 2

उम्र सीमा: अधिकतम 28 साल

पे स्केल: 17, 430 रुपये मासिक

योग्यता: आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग या आईएएफ में डिप्लोमा होना अनिवार्य है. मेट्रोलॉजी के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थी PUC या इंटर क्वालिफाइड होने के साथ-साथ उनके पास PC ऑपरेशन में 3 महीने का प्रोफिशियंसी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया : छात्रों का चयन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

एप्लीकेशन फीस : जनरल छात्रों के लिए 200 रुपये और एससी/ एसटी के लिए फीस माफ है.

आवेदन प्रक्रिया: आवेदन के लिए फॉर्म भर कर जरूरी दस्तावेज अटैच कर साथ इस पते पर भेजें:

HR Department,
Hindustan Aeronautics Limited,
Aircraft Division, Post Box No: 23,
HAL Ojhar Township Post Office, Niphad (Tal),
Nashik -4222 07.

Advertisement

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर www.hal-india.com लॉग इन करें.

Advertisement
Advertisement