झारखंड कर्मचारी चयन आयोग 'संयुक्त इंटरमीडिएट स्तर प्रतियोगिता परीक्षा' 2015-16 के जरिए 3436 भर्तियां करेगा. उम्मीदवार 20 मार्च 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
राजस्व कर्मचारी: 557
लिपिक: 1171
पंचायत सचिव: 1539
अमीन: 169
योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. लिपिक पद के लिए हिंदी टाइपिंग का होना अनिवार्य है. ऑनलाइन आवेदन के लिए www.jssc.in पर जाएं.
उम्र सीमा: 35 साल
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.