शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) मुंबई में भर्तियां निकली हैं. यहां ग्रैजुएट मरीन इंजीनियर के लिए 40 पद हैं. इच्छुक आवेदक 11 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पोस्ट का नाम: ग्रैजुएट मरीन इंजीनियर
कुल पद: 40
योग्यता: मकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री
उम्र सीमा: 24 साल
एप्लीकेशन फीस: जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए 1000 रुपये हैं वहीं एससी/एसटी के लिए 500 रुपये है.
ऑनलाइन परीक्षा डेट : 24 अगस्त 2014
आवेदन प्रक्रिया: आवेदन के लिए सभी उम्मीदवार ऑफिशियल साइट पर लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें. भरे हुए फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को अटेस्ट करवा कर स्पीड पोस्ट द्वारा निम्नलिखित पते पर 18 अगस्त से पहले भेज दें:
Senior Vice President, Flee Personnel Dept. Third Floor.
The Shipping Corporation Of India Ltd,
Shipping House, 245, Madame Cama Road,
Nariman point, Mumbai-400 021
और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार www.scigme.eadmissions.net पर लॉग इन कर सकते हैं.