उत्तर प्रदेश सेकंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UPSESSB) ने अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं. योग्य उम्मीदवार 27 जुलाई की तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 7950
पद का नाम- TGT/PGT
हिन्दी- 1278
संस्कृत- 603
उर्दू- 50
अंग्रेजी- 1064
साइंस- 1140
बायोलॉजिकल साइंस- 304
मैथ्स- 1195
होम साइंस- 250
सोशल साइंस- 1146
आर्ट- 439
म्यूजिक- 22
वोकल म्यूजिक- 25
म्यूजिक रिसाइटल- 6
बिजनेस- 39
एग्रीकल्चर- 103
फिजिकल एजुकेशन- 268
स्टिच- 4
बंगला- 2
काश्टशिप- 2
लाइब्रेरी- 8
स्टेनोग्राफर टाइपिंग- 1
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से बीए, बीएससी और बीएड की डिग्री होनी चाहिए.
उम्र सीमा- उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2016 तक 21 वर्ष होनी चाहिए.
सेलेक्शन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
विशेष जानकारी और अप्लाई करने के लिए सरकार का आधिकारिक साइट www.upsessb.org पर जाएं.
अंतिम तारीख- 27 जुलाई