scorecardresearch
 

इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स में कॉन्‍स्‍टेबल के लिए 497 वैकेंसी

इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) में कॉन्स्‍टेबल के पद के लिए 497 वैकेंसी निकली हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर है, जबकि दूर-दराज के इलाके में बसे उम्‍मीदवार 16 अक्टूबर तक फॉर्म भर कर भेज सकते हैं.

Advertisement
X
ITBP
ITBP

इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) में कॉन्‍स्‍टेबल पद के लिए 497 वैकेंसी निकली हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर है, जबकि दूर-दराज के इलाकों में बसे उम्‍मीदवार 16 अक्टूबर तक फॉर्म भर कर भेज सकते हैं.

Advertisement

पदों का विवरण :
इलेक्ट्रिशियन : 135
प्लंबर : 90
कार्पेंटर : 92
वेल्डर : 4
पेंटर : 15
मैसन : 161

योग्यता : 10वीं पास के साथ संबंधित क्षेत्र में सर्टिफिकेट

पे स्केल : 5200-20200 रुपये मासिक

ग्रेड पे : 18 से 23 साल

सभी उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर कर इस पते पर भेजें:

The Inspector General,
HQrs Central Frontier,
Indo-Tibetan Border Police
Force,
Plot No. 163-164 (E-8),
Trilochan Nagar, P.O.- Trilanga
Near Shahpura, Bhopal (MP)
PIN Code-462039

ज्यादा जानकारी के लिए
https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/media2/aajtak/images/ITBP-Advt-Application-form.pdf 
पर लॉग इन करें.

Advertisement
Advertisement