इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, भारत सरकार ने वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां हेड कॉन्स्टेबल की 229 वैकेंसी हैं. इच्छुक आवेदक 24 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
हेड कॉन्स्टेबल(टेलीकम्यूनिकेशन): 229
जनरल: 116
एससी: 34
एसटी: 17
ओबीसी: 62
पे स्केल: 5,200 से 20,200 रुपये ग्रेड पे 2,400 रुपये के साथ
योग्यता: फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ 12वीं पास या 10वीं पास के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स में दो साल का आईटीआई सर्टिफिकेट या 10वीं पास के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन/ कंप्यूटर साइंस/आईटी/ इलेक्ट्रिकल में 3 साल का डिप्लोमा
और ज्यादा जानकारी के लिए http://itbpolice.nic.in/itbpwebsite/Documents/Detailed%20Advt.%20HC%20(TEL)%202014.pdf पर लॉग इन करें.