scorecardresearch
 

केरल ग्रामीण बैंक में 683 वैकेंसी

अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है. जी हां केरल ग्रामीण बैंक ने 683 सीटों के लिए भर्ती निकाली है.

Advertisement
X
Kerala Gramin Bank
Kerala Gramin Bank

अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है. जी हां केरल ग्रामीण बैंक ने 683 सीटों के लिए भर्ती निकाली है.

Advertisement

केरल ग्रामीण बैंक ने वैंकेसी से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अगस्त, 2014 है. उम्मीदवार 23 जुलाई से 11 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

कुल वैकेंसी: 683

पद: ऑफिसर जूनियर मैनेजमेंट स्केल-I (असिस्टेंट मैनेजर)- 253
1) अनुसूचित जाति- 37
2) अनुसूचित जनजाति- 18
3) ओबीसी (OBC)- 68
4) जनरल- 130
योग्यता: उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
उम्र: उम्मीदवार की आयु 18 से 28 साल के बीच हो. उम्मीदवार की जन्मतिथि 03-07-1985 से 30-06-1995 के बीच में होनी चाहिए.
वेतन: ऑफिसर जूनियर मैनेजमेंट स्केल-I के पद के लिए सैलरी 29,580 रुपये होगी.

पद: ऑफिसर असिस्टेंट (मल्टीपर्पस)- 430
1) अनुसूचित जाति- 43
2) अनुसूचित जनजाति- 04
3) ओबीसी (OBC)- 116
4) जनरल- 267
योग्यता: उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
उम्र: उम्मीदवार की आयु 18 से 28 साल के बीच हो. उम्मीदवार की जन्मतिथि 02-07-1985 से 01-07-1995 के बीच में होनी चाहिए.
वेतन: ऑफिसर असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के पद के लिए सैलरी 16,360 रुपये होगी.

Advertisement

दोनों पदों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और विकलांगो कैंडिडेट्स को उम्र में विशेष छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार का चयन IBPS द्वारा सितम्बर/अक्टूबर 2013 में आयोजित RRBs-CWE-II की परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन शुल्क: उम्मीदवार को 100 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांगों के लिए आवेदन शुल्क 20 रुपये होगा.

महत्वपूर्ण तारीख:
ऑनलाइन आवेदन- 23 जुलाई से 11 अगस्त, 2014.
ऑनलाइन भुगतान- 23 जुलाई से 11 अगस्त, 2014.

अधिक जानकारी के लिए www.keralagbank.com पर लॉग इन करें.

विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से वैकेंसी से संबंधित पीडीएफ डाउनलॉड कर सकते है: keralagbank.com/public_downloads/job_openings/eng/uploads_original/2014-07-21/kgbRecruitment.pdf

Advertisement
Advertisement