मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड में 568 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक आवेदक 29 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (LDC): 395
सूबेदार(स्टेनोग्राफर): 173
उम्र सीमा: 18 से 28 साल
एप्लीकेशन फीस: जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और एसटी/एससी के लिए 250 रुपये
और ज्यादा जानकारी के लिए http://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/vyapam/notifications.aspx?langid=en-US&id=89 पर लॉग इन करें.