ओडिशा लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर की 811 भर्तियां निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 1 सितंबर से 27 सितंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण :
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (गवर्नर सेक्रेटेरियट) : 11
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (स्टेट सेक्रेटेरियट) : 800
योग्यता : किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट
उम्र सीमा : 21 से 32 साल
पे स्केल : 9,300 से 34,800 रुपये 4,200 रुपये ग्रेड पे के साथ
ज्यादा जानकारी के लिए www.opsc.gov.in/recruitment.php पर लॉग इन कर थर्ड लास्ट रिक्रूटमेंट लिंक क्लिक करें.