ONGC करायकाल में A1, A2 और W1 लेवल के पदों के लिए वैकेंसी निकली है. आवेदन 27 सितंबर से ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर तक एप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा की तारीख 16 नवंबर है.
इस जॉब के लिए एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 के बीच होनी चाहिए. जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए फॉर्म की कीमत 300 रुपये रखी गई है और एससी/एसटी के लिए 100 रुपये.
योग्यता, आवेदन और पदों के विवरण से संबंधित जानकारी के लिए http://eapplynew.com/ongcsouth/pages/Advt.htm पर लॉग इन कर विज्ञापन पर क्लिक करें.