scorecardresearch
 

ONGC में A1, A2 और W1 लेवल के पदों के लिए 117 वैकेंसी

ONGC करायकाल में A1, A2 और W1 लेवल के पदों के लिए वैकेंसी निकली है. आवेदन 27 सितंबर से ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर तक एप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
X
ONGC
ONGC

ONGC करायकाल में A1, A2 और W1 लेवल के पदों के लिए वैकेंसी निकली है. आवेदन 27 सितंबर से ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर तक एप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा की तारीख 16 नवंबर है.

Advertisement

इस जॉब के लिए एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 के बीच होनी चाहिए. जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए फॉर्म की कीमत 300 रुपये रखी गई है और एससी/एसटी के लिए 100 रुपये.

योग्यता, आवेदन और पदों के विवरण से संबंधित जानकारी के लिए http://eapplynew.com/ongcsouth/pages/Advt.htm पर लॉग इन कर विज्ञापन पर क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement