scorecardresearch
 

ऑर्डनेंस फैक्ट्री खामारिया, मध्य प्रदेश में जॉब्स

ऑर्डनेंस फैक्ट्री खामारिया, मध्य प्रदेश में जॉब्स निकले हैं. यहां कुल 58 पद खाली हैं जिसमें फायरमैन, मिडवाइफ, स्टोरकीपर समेत कई अन्य पद खाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 22 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

ऑर्डनेंस फैक्ट्री खामारिया, मध्य प्रदेश में जॉब्स निकले हैं. यहां कुल 58 पद खाली हैं जिसमें फायरमैन, मिडवाइफ, स्टोरकीपर समेत कई अन्य पद खाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 22 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

योग्यता: 10वीं या 12वीं पास

उम्र सीमा: 18-27 साल

एप्लीकेशन फीस: बैकवार्ड क्लास को छोड़कर सभी उम्मीदवारों को 50 रुपये एप्लीकेशन फीस के तौर पर जमा करना होगा. फीस डिमांड ड्राफ्ट के जरिये स्वीकार किया जाएगा.

सभी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा. भरे हुए फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ लगा कर इस पते पर पोस्ट से भेजें:

Senior General Manager, Ordnance Factory Khamaria,
Dist-Jabalpur, Pin-482005 (MP)

और अधिक जानकारी के लिए: http://ordkham.gov.in/

Advertisement
Advertisement