अगर आप राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन (RPSC) में लेक्चरर बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. RPSC ने लेक्चरर पद के लिए 343 वैकैंसी निकाली है, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अगस्त, 2014 है. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए सबसे ज्यादा 76 वैकेंसी निकाली गई हैं.
वैकेंसी: 343
पद:
1) सिविल इंजीनियरिंग- 27
2) मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 58
3) इंलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 76
4) इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 56
5) कंप्यूटर इंजीनियरिंग- 46
6) फिजिक्स- 8
7) केमिस्ट्री- 7
8) मैथमेटिक्स- 19
9) इंग्लिश- 18
10) केमिकल इंजीनियरिंग- 5
11) टेक्सटाइल डिजाइन- 14
12) कस्टम डिजाइनिंग एंड ड्रेस मेकिंग- 9
उम्र: उम्मीदवार की उम्र 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2015 से की जाएगी. राजस्थान के अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र में विशेष छूट है.
योग्यता: पद संख्या 1 से 10 के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. टेक्सटाइल डिजाइनिंग और कस्टम डिजाइनिंग एंड ड्रेस मेकिंग के लिए उम्मीदवार के पास क्रमश: टेक्सटाइल डिजाइनिंग और कस्टम डिजाइनिंग एंड ड्रेस मेकिंग की डिग्री होना जरूरी है.
आवेदन शुल्क: उम्मीदवार को आवदेन करने के लिए 350 रुपये अदा करने होंगे. ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवदेन शुल्क 250 है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये होगा.
अधिक जानकारी के लिए आप www.rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें.
विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से वैकेंसी से संबंधित पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं:
www.recruitmentnews.in/wp-content/uploads/2014/07/RPSC-Lecturer-Posts-Notification.pdf