सिक्किम पब्लिक सर्विस कमिशन में भर्तियां निकली हैं. आवेदन 20 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे.
पदों का विवरण :
सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस)- पुरुष/ महिला : 5
सब इंस्पेक्टर (आर्म्ड पुलिस) पुरुष : 16
रिजर्व्ड फॉर डिपार्टमेंटल कैंडिडेट्स : 2
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री
पे स्केल : 9,300 से 34,800 रुपये मासिक
ग्रेड पे : 3800 रुपये
ज्यादा जानकारी के लिए spscskm.gov.in पर लॉग इन करें.