सिंडिकेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए वैकेंसी निकली है. इस पद को भरने के लिए कैंडिडेट को बैंक पीजी डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस का कोर्स करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार 18 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
यह कोर्स सिंडिकेट बैंक, मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड (MaGE) और Niite एजुकेशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से कराएगी.
एक साल के पीजी डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनांस कोर्स के बाद कैंडिडेट को बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर की वैकेंसी मिल जाएगी.
चयन प्रक्रिया: कोर्स में चयन लिखित परीक्षा और ग्रुप डिस्कशन पर आधारित होगा.
योग्यता: ग्रेजुएट
अधिक जानकारी के लिए देखें http://www.syndicatebank.in/downloads/recruitment/PGD-B&F/ADMISSION-PGD%28B&F%29-HO-HRDD-2014-15_Revised.pdf.