उत्तराखंड हाईकोर्ट, नैनीताल ने विभिन्न पदों के लिए 56 वैंकेसी निकाली हैं.
कुल वैकेंसी: 56
पद:
कोर्ट मैनेजर- 14
स्टेनोग्राफर- 14
क्लर्क- 14
चपरासी- 14
उम्र: कोर्ट मैनेजर के पद के लिए उम्र 25 से 35 साल के बीच में होनी चाहिए. अन्य पदों के लिए उम्र 21 से 40 साल के बीच हो.
योग्यता: कोर्ट मैनेजर के पद के लिए अभ्यर्थी के पास एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. अगर आपके पास लॉ की डिग्री है, तो आपको इस पद के लिए प्राधमिकता दी जाएगी.
क्लर्क के पद के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. चपरासी के पद के लिए अभ्यर्थी 8वीं पास हों.
चयन प्रक्रिया: स्टेनोग्राफर और क्लर्क के पद के लिए लिखित परीक्षा और टाइपिंग परीक्षा कराई जाएगी. जबकि चपरासी और मैनेजर के पद के लिए इंटरव्यू भी लिया जाएगा.
आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 200 रुपये अदा करने होंगे. अगर आप चपरासी के पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको 100 रुपये देने होंगे.
अधिक जानकारी के लिए www.highcourtofuttarakhand.gov.in पर लॉग इन करें. विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक से वैकेंसी से संबंधित पीडीएफ डाइनलोड करें: www.highcourtofuttarakhand.gov.in/files/results/Recruitment_of_Court_Managers._1.pdf